उत्तराखंड में सिपाही की गुंडई, सिगरेट के लिए रुपये मांगे तो दुकानदार पर चढ़ाई कार..दर्दनाक मौत
खोखे वाले ने कोतवाली के कांस्टेबल से सिगरेट के रुपये मांग लिए थे। इससे कांस्टेबल तैश में आ गया, उसने खोखे वाले और उसके साथियों पर कार चढ़ा दी। आगे पढ़िए पूरी खबर
Jan 1 2021 3:04PM, Writer:Komal Negi
ऊधमसिंहनगर जिले में एक बार फिर पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है। यहां एक कांस्टेबल ने तैश में आकर एक गरीब खोखे वाले पर कार चढ़ा दी। घटना में खोखा संचालक की मौत हो गई, जबकि उसके दो चचेरे भाई समेत तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि खोखे वाले ने कोतवाली के कांस्टेबल से सिगरेट के रुपये मांग लिए थे। इससे कांस्टेबल तैश में आ गया और उसने बुधवार रात खोखे वाले और उसके साथियों को कार से कुचल दिया। घटना में खोखे वाले की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक का हल्द्वानी के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिसवाले की इस हरकत से गुस्साए लोगों ने रात में ही कोतवाली परिसर में शव रखकर हंगामा किया। बाजपुर में हंगामे की सूचना मिलने पर आस-पास के थानों और नैनीताल जिले भी पुलिस फोर्स बुला ली गई। इस मामले में मृतक के भाई ने कांस्टेबल समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है। वहीं बन्नाखेड़ा चौकी के प्रभारी अनिल जोशी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी अजय रौतेला, एसएसपी डीएस कुंवर सहित अन्य अफसर भी रात में ही मौके पर पहुंच गए थे। चलिए पूरी घटना के बारे में बताते हैं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - देवभूमि में बढ़ने लगी हैं बेटियां..देशभर के टॉप-10 राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड
बाजपुर में निजी बस स्टैंड के पास अजय रूहेला और उसके भाई गौरव रूहेला का पान का खोखा है। बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे 26 वर्षीय गौरव रूहेला अपनी दुकान का सामान अंदर रख रहा था। पास में ही उसके चचेरे भाई विशाल रूहेला (31) और शुभम रूहेला (25) के अलावा उनका दोस्त अजय यादव (25) निवासी राजीवनगर खड़े थे। तभी कोतवाली में तैनात कांस्टेबल प्रवीन कुमार, उसका साला जीवन और साथी गौरव राठौर पान के खोखे पर आए। आरोप है कि इन्होंने सिगरेट ली, लेकिन रुपये नहीं दिए। दुकानदार ने रुपये मांगे तो कार सवार कांस्टेबल और उसके साथी गाली-गलौज करने करने लगे। इससे भी मन नहीं भरा तो कांस्टेबल ने गौरव को कार से कुचल दिया। घटना में गौरव की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। बहरहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।