image: Uttarakhand police daroga sunil rana died

उत्तराखंड पुलिस महकमे से दुखद खबर..भीषण हादसे में दारोगा की मौत

सुनील राणा पौड़ी जनपद में उपनिरीक्षक के तौर पर तैनात थे। हाल ही में कुंभ मेला ड्यूटी के लिए हरिद्वार आए थे।
Jan 2 2021 10:11PM, Writer:RajyaSameeksha Desk

उत्तराखंड पुलिस महकमे के लिए एक दुखद खबर है। हरिद्वार में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस सड़क हादसे में दारोगा की मौत हो गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा उस वक्त हुआ जब दारोगा बाइक पर सवार होकर किसी काम से बहादराबाद जा रहे थे। तभी हाइवे पर अचानक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। हादसे में दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें कि सुनील राणा पौड़ी जनपद में उपनिरीक्षक के तौर पर तैनात थे। हाल ही में कुंभ मेला ड्यूटी के लिए हरिद्वार आए थे। शनिवार को वे बाइक से किसी काम के लिए बहादराबाद जा रहे थे, लेकिन हाइवे पर हुए सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। वहीं, वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home