image: Debate between Manish Sisodia and Madan Kaushik

उत्तराखंड: खुली बहस करने के लिए आए मनीष सिसोदिया..नहीं आए कैबिनेट मंत्री कौशिक

सिसोदिया और कौशिक के बीच काफी वक्त पहले से ही इस बात को लेकर बयानबाजी हो रही थी। लेकिन कौशिक नहीं आए
Jan 4 2021 5:47PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी चर्चाओं में है। 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी चुनावी समर में अपने पैर जमाने की भरपूर कोशिश कर रही है। जाहिर है कि आने वाला चुनाव काफी दिलचस्प होगा लेकिन इस बीच सबसे रोचक खबर, जो काफी वक्त से सुर्खियां बटोर रही है...वो है मनीष सिसोदिया और मदन कौशिक के बीच खुली बहस की। दिल्ली से उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को खुली बहस की चुनौैती दी थी। इसके बाद बात आगे बढ़ती गई और यहां तक पहुंच गई कि मनीष सिसोदिया ये चैलेंज स्वीकर करने के लिए उत्तराखंड आ गए। मंच तैयार था..सिसोदिया आ चुके थे लेकिन कैबिनेट मंत्री नदारद। सिसोदिया ने आईआरडीटी ऑडिटोरियम में मदन कौशिक का करीब 40 मिनट तक इंतजार किया। इसके बाद मनीष सिसोदिया चले गए। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोनावायरस के बीच एक और बीमारी का खतरा..जारी हुआ अलर्ट
सिसोदिया ने कहा कि मदन कौशिक के न आने से यह साफ हो गया है कि अगर कुछ काम किया होता तो वह सामने आकर बताते। सिसोदिया ने कहा कि भारत की संस्कृति चुनौती का सामना करने वाली है, जबकि भाजपा की संस्कृति चुनौती देकर भाग जाने की है। सिसोदिया ने अब वो सरकार से 2022 में विकास के हाल पूछेंगे। आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड भाजपा यह मान कर चल रही है कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में पांव पसार ही नहीं पाएगी। लेकिन भाजपा अगर आप नेताओं को तवज्जो देती रही तो आप को कुछ न कुछ कहने-करने को मौका मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने तीन पेज का जवाब दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को भेजा तो लेकिन आमने सामने की बहस से किनारा कर लिया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home