image: Calendar released for schools in Uttarakhand

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में 244 दिन होगी पढ़ाई, जारी हुआ छुट्टियों का कैलेंडर..देखिए

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में साल 2021-22 में 244 दिन कक्षाएं लगेंगी। स्कूलों में 48 दिन ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाश रहेगा।
Jan 7 2021 1:52PM, Writer:Komal Negi

कोरोना काल में सीमित छात्र संख्या के साथ स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। इसी के साथ आने वाले शिक्षा सत्र के लिए भी अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। आने वाले शिक्षा सत्र 2021-22 में पर्वतीय क्षेत्र के स्कूलों में 244 दिन कक्षाएं लगेंगी, जबकि मैदानी क्षेत्र के स्कूलों में 240 दिन पढ़ाई होगी। राज्य के सरकारी स्कूलों में कितने दिन अवकाश रहेगा, ये भी जान लें। स्कूलों में 48 दिन ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाश रहेगा। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में इस बार 27 मई से 30 जून तक 35 दिन ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इसके अलावा एक जनवरी से 13 जनवरी तक कुल 13 दिन का शीतकालीन अवकाश मिलेगा। वहीं शीतकालीन स्कूलों में 20 से 30 जून तक 11 दिन की छुट्टी रहेगी। जबकि 26 दिसंबर से 31 जनवरी तक 37 दिन का शीतकालीन अवकाश मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की ओर से अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। शिक्षा सत्र के दौरान शीतकालीन स्कूलों में 244 दिन पढ़ाई होगी। रविवार, शीतकालीन और दसवें अवकाश को मिला लिया जाए तो प्रदेश के शीतकालीन स्कूल 73 दिन बंद रहेंगे। अन्य स्कूलों में 77 दिन अवकाश रहेगा। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग के कन्डारा गांव का बेटा बना परमाणु वैज्ञानिक.. IGCAR कलपक्कम में हुआ चयन
यहां आपको शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन स्कूलों के बारे में भी जानना चाहिए। राज्य के जो स्कूल पांच हजार फीट या इससे कम ऊंचाई पर स्थित हैं, उन्हें ग्रीष्मकालीन स्कूलों की श्रेणी में रखा गया है। वहीं जो स्कूल पांच हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित हैं, उन्हें शीतकालीन स्कूलों की श्रेणी में रखा गया है। सरकारी स्कूलों में इस बार मकर संक्राति, गुरु गोविंद सिंह जयंती, गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी, रविदास जयंती, महाशिवरात्रि, होली, शब ए बारात, वैशाखी, अंबेडकर जयंती, रामनवमी, महावीर जयंती, ईद उल फितर, ईद उल जुहा, स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम, रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, विश्वकर्मा पूजा, अनंत चतुर्दशी, गांधी जयंती, महानवमी, विजयदशमी, ईद उल मिलाद, दीपावली, गुरुनानक जयंती जैसे अवसरों पर छुट्टी रहेगी। बता दें कि इस वक्त प्रदेश में दसवीं और 12वीं के छात्रों के लिए कक्षा का संचालन हो रहा है। अब प्रदेश के स्कूल संगठन बाकी छात्रों के लिए भी जल्द ही कक्षाएं प्रारंभ कराने की मांग कर रहे हैं, ताकि उनकी पढ़ाई बाधित न हो।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home