image: Manish Pant of Uttarakhand Police honored with Shining World Care

गौरवशाली पल: उत्तराखंड पुलिस के कोरोना वॉरियर मनीष को मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान

जब आप और हम घरों में कैद थे, तो मनीष निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में जुटे थे। अब मनीष ने सिर्फ उत्तराखंड पुलिस ही नहीं बल्कि देशभर की खाकी का मान बढ़ाया है
Jan 8 2021 6:54PM, Writer:Komal Negi

लॉकडाउन का वक्त हमने भी झेला और आपने भी। लेकिन उस लॉकडाउन में कुछ ऐसे वॉरियर्स भी थे जिन्होंने अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी और लोगों तक मदद पहुंचाई। जाहिर सी बात है कि उत्तराखंड पुलिस के जवानों लॉकडाउन के वक्त जिस तरह काम किया वह काबिले तारीफ है। कोरोना काल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे रोगियों तक दवाई पहुंचा कर उत्तराखंड पुलिस के एक जवान ने पूरे विश्व का ध्यान अपनी तरफ खींचा। अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था ने उत्तराखंड पुलिस के इस जवान को शाइनिंग वर्ल्ड केयर सम्मान से सम्मानित किया है। यह जवान है उत्तराखंड पुलिस विभाग में फायरमैन के पद पर तैनात मनीष कुमार पंत। लॉकडाउन के दौरान मार्च में मैदानी और पहाड़ी जिलों में मनीष कुमार पंत ने कई अनजान लोगों को अपने खर्चे से दवाइयां उपलब्ध कराई थी। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में संवरेगी 12 डिग्री कॉलेजों की तस्वीर..हंस फाउंडेशन देगा 6 करोड़ की आर्थिक मदद
ताइवान की सामाजिक संस्था ने मनीष कुमार पंत को शाइनिंग वर्ल्ड केयर सम्मान से सम्मानित किया। ऑपरेशन संजीवनी के लिए मनीष कुमार पंत को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह सम्मान मिला। इसके अलावा उन्हें 10000 यूएस डॉलर नगद दिए गए हैं। लॉकडाउन के दौरान मनीष पंत ने ऐसे ऐसे दुर्गम जगहों पर अपने खर्च से दवाई पहुंचाई जहां पहुंचना आसान नहीं था। इस वजह से मनीष पंत ने सैकड़ों लोगों को संजीवनी प्रदान की। मनीष ने अपने खर्च पर दूसरों को दवाई पहुंचाने के लिए अपनी शादी के कार्यक्रम को भी रोक दिया था। मनीष पंत के इस काम के लिए देहरादून एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने भी सराहना की। उन्होंने कहा कि पूरे पुलिस डिपार्टमेंट के लिए यह गर्व की बात है। वास्तव में पूरे उत्तराखंड के लिए ये गौरवाशाली पल है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home