image: Pawandeep Rajan Indian Idol

पहाड़ के पवनदीप ने इंडियन आइडल में दिखाया जलवा..जीता देश का दिल..देखिए वीडियो

होनहार युवा गायक पवनदीप राजन इन दिनों इंडियन आइडल के मंच पर अपनी गायकी के हुनर से शो के जज और दर्शकों का प्यार बटोर रहे हैं। आगे देखिए वीडियो
Jan 11 2021 5:22PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के रॉक स्टार पवनदीप राजन एक बार फिर टेलीविजन की दुनिया में छाए हुए हैं। ऐसे लोग विरले ही होते हैं, जो कम उम्र में ही सफलता और फेम का वो मुकाम हासिल कर लेते हैं, जिसका ज्यादातर लोग इंतजार ही करते रह जाते हैं। होनहार पवनदीप ऐसे ही चंद लोगों में शामिल हैं। होनहार युवा गायक पवनदीप राजन इन दिनों इंडियन आइडल के मंच पर अपनी गायिकी के हुनर से शो के जज और दर्शकों का प्यार बटोर रहे हैं। उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले पवनदीप इससे पहले वॉयस ऑफ इंडिया शो के विजेता रह चुके हैं। अब वो इंडियन आइडल के मंच पर अपना टैलेंट दिखा रहे हैं। देश का सबसे बड़ा सिंगिंग टैलेंट हंट शो इंडियन आइडल एक बार फिर शुरू हो चुका है। इस साल इंडियन आइडल के ऑडिशन में जिन लोगों ने सफलता हासिल की, उनमें उत्तराखंड के पवनदीप राजन भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बढ़ने लगी जमीन के नाम पर धोखेबाजी..बिल्डर पर दर्ज हुआ मुकदमा
पवनदीप हिंदी गीतों के साथ ही पंजाबी, गढ़वाली और कुमाऊंनी गीतों को भी आवाज दे चुके हैं। संगीत की शिक्षा पवनदीप को विरासत में मिली है। उनके पिता सुरेश राजन प्रसिद्ध कुमाऊंनी लोकगायक हैं। बचपन से ही प्रतिभा के धनी रहे पवनदीप ने महज ढाई साल की उम्र में ही तबला वादन सीखना शुरू कर दिया था। सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे इंडियन आइडल शो के ताजा एपिसोड में पवनदीप ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। मशहूर संगीतकार विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया और सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी पवनदीप के टैलेंट की जमकर तारीफ की। उनकी गायकी को खूब सराहा। पवनदीप के इंडियन आइडल का हिस्सा बनने से उत्तराखंड के लोग बेहद खुश हैं। वो देवभूमि के होनहार लाल के सिर पर इंडियन आइडल का ताज सजते देखना चाहते हैं। छोटी सी उम्र में ही पवनदीप पहाड़ के युवाओं के लिए इंस्पिरेशन बन गए हैं। चलिए अब आपको उनकी रॉकिंग परफॉर्मेंस वाला वीडियो दिखाते हैं। वीडियो देखिए, साथ ही पवनदीप को इंडियन आइडल का खिताब दिलाने के लिए वोट भी कीजिए। आगे देखें वीडियो

पवनदीप राजन ने किया ऐसा परफॉर्मेंस इतिहास में पहले बार हुआ ऐसा परफॉर्मेंस | pawandeep Rajan make a history

पवनदीप राजन ने किया ऐसा परफॉर्मेंस इतिहास में पहले बार हुआ ऐसा परफॉर्मेंस | 1st time in history Pavandeep Rajan himself played the song by playing the drum 𝗪𝗮𝗻𝗱𝗲𝗿𝗶𝗻𝗴 𝗶𝗻 𝗨𝘁𝘁𝗮𝗿𝗮𝗸𝗵𝗮𝗻𝗱 - बद्रीनाथ केदारनाथ Pawandeep Rajan Online Pawandeep Rajan Fan club (official) Pawandeep Rajan Fan Club #Uttarakhand #IndianIdol #pawandeeprajan #music #singer

Posted by 𝗪𝗮𝗻𝗱𝗲𝗿𝗶𝗻𝗴 𝗶𝗻 𝗨𝘁𝘁𝗮𝗿𝗮𝗸𝗵𝗮𝗻𝗱 - बद्रीनाथ केदारनाथ on Saturday, January 9, 2021


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home