उत्तराखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी BSP..जन्मदिन पर मायावती ने किया बड़ा ऐलान
मायावती का कहना है कि हमें गठबंधन से नुकसान होता है, इसलिए आने वाला विधानसभा चुनाव बीएसपी अकेले लड़ेगी।
Jan 15 2021 7:55PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अभी एक साल से ज्यादा का वक्त है, लेकिन यहां अभी से हलचल शुरू हो गई है। राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हैं। इस बार जहां बीजेपी और कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान में ताल ठोक रही है, तो वहीं बीएसपी ने भी अपनी चुनावी रणनीति का ऐलान कर दिया है। बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर ऐलान करते हुए कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीएसपी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। साल 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव की तैयारियों को लेकर मायावती ने कहा कि हमें गठबंधन से नुकसान होता है। ऐसे में बीएसपी यूपी-उत्तराखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी। बहुजन समाज पार्टी किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का दावा भी किया। साथ ही ये भी कहा कि उत्तराखंड में बीएसपी का वोट बैंक है। आने वाला विधानसभा चुनाव बीएसपी अकेले लड़ेगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बनेगा एशिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध..6 राज्यों के बीच होगा एग्रीमेंट
फिलहाल बीएसपी के पास उत्तराखंड में एक भी सीट नहीं है। बात करें उत्तराखंड में बीएसपी के प्रतिनिधित्व की तो साल 2002 में बीएसपी को उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से सात सीटों पर जीत मिली थी। कुल वोटों का शेयर 10.93 फीसदी था। साल 2007 के विधानसभा चुनाव में भी बीएसपी ने बेहतर प्रदर्शन किया। बीएसपी को 8 सीटों पर जीत मिली थी। पार्टी ने हरिद्वार में छह सीटें जीती। इसके अलावा ऊधमसिंहनगर जिले में भी पार्टी 2 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। हालांकि बीएसपी इस लय को बरकरार नहीं रख पाई। साल 2012 में बीएसपी की सीटों में गिरावट आई और उसे सिर्फ तीन विधानसभा सीटों पर ही जीत मिली। वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में बीएसपी पूरी तरह पिछड़ गई। साल 2017 में बीएसपी एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी थी।