उत्तराखंड: गैरसैंण में 1 से 9 मार्च तक बजट सत्र, जानिए क्या हो सकते हैं ऐलान
उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने 1 से 10 मार्च तक गैरसैंण के विधानसभा भवन में बजट सत्र आयोजित करने का फैसला किया है।
Feb 2 2021 3:27PM, Writer:Komal Negi
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र एक से नौ मार्च तक होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बात का ऐलान किया है। इसके साथ ही बजट सत्र की तिथि को लेकर चला आ रहा संशय भी खत्म हो गया। पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा गैरसैंण में सत्र आयोजित करने की घोषणा की थी। ये माना जा रहा था कि सरकार फरवरी के आखिर में इसे आहूत करेगी। अब उत्तराखंड के बजट का इंतजार है। सरकार इसके लिए लोगों से राय भी मांग रही है। हालांकि इससे पहले लग रहा था कि बजट सत्र देहरादून में होगा लेकिन उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने 1 से 10 मार्च तक गैरसैंण के विधानसभा भवन में बजट सत्र आयोजित करने का फैसला किया है। यहां आपको जरूरी बात बता दें कि 4 मार्च को बजट पेश किया जाएगा।
माना जा रहा है कि
त्रिवेन्द्र सरकार किसानों, छात्रों, बुजुर्गों के लिए कुछ बड़े ऐलान कर सकती है। स्वरोजगार को लेकर कुछ नए ऐलान हो सकते हैं। इसके अलावा नई नौकरियों और भर्तियों को लेकर भी कुछ ऐलान हो सकते हैं। खासतौर पर उत्तराखंड में निवेश को लेकर भी कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं। कुल मिलाकर देखना होगा कि सरकार इसे समावेशी बजट का रूप देती है या नहीं।
यह भी पढ़ें -
वाह: गढ़वाल के लिए सिद्धबली एक्सप्रेस, कुमाऊं के लिए पूर्णागिरी एक्सप्रेस..बलूनी ने दी गुड न्यूज