image: Rain at chamoli tapowan

गढ़वाल: आपदा प्रभावित इलाके में फिर शुरू हुई बारिश..मुसीबत खड़ी कर सकता है मौसम

आपदा प्रभावित तपोवन क्षेत्र में अचानक मौसम खराब हो गया है। यहां बारिश शुरू हो गई है। जिससे राहत-बचाव कार्यों में परेशानी आ सकती है। Chamoli Disaster: Rain at chamoli tapowan
Feb 10 2021 4:10PM, Writer:Komal Negi

इस वक्त चमोली जिले में आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव का कार्य चल रहा है। बीते कई घंटे से सुरंग में फंसे हुए हैं 34 लोगों को बचाने की कोशिश जारी है। लोगों को बचाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। इस बीच एक बड़ी खबर है..आपदा प्रभावित तपोवन क्षेत्र में अचानक मौसम खराब हो गया है। यहां बारिश शुरू हो गई है। जिससे राहत-बचाव कार्यों में परेशानी आ सकती है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है और उम्मीद है कि मौसम आगे कोई नई मुश्किल खड़ी ना करे। आपको बता दें कि रविवार को चमोली जिले में भीषण आपदा आई थी। इस आपदा के बाद अब तक 32 लाश बरामद कर दी गई है। इसके अलावा करीब 200 लोगों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें - चमोली आपदा में मौत को छू कर वापस आए विक्रम चौहान...कहा-मां भगवती ने दिया नया जीवन


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home