IPL 2021: उत्तराखंड के इस तेज गेंदबाज़ को आया RCB से बुलावा
आईपीएल के ऑक्शन में शामिल होने से वंचित रह गए आकाश को आरसीबी नेट बॉलर के रूप में टीम में शामिल करना चाहती है।
Feb 26 2021 7:33PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड क्रिकेट टीम को लेकर लगातार अच्छी खबरें मिल रही हैं। गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी में अपने उत्तराखंड ने जीत की हैट्रिक लगाई। अब उत्तराखंड के एक होनहार खिलाड़ी को आईपीएल के 14वें सीजन में नेट बॉलर के रूप में खेलने का मौका मिलने वाला है। इस खिलाड़ी का नाम आकाश मधवाल है। क्रिकेटर आकाश मधवाल आईपीएल के मेन ऑक्शन तक नहीं पहुंच पाए थे, लेकिन सबकुछ ठीक रहा तो हम उन्हें आईपीएल में हिस्सा लेते जरूर देखेंगे। आकाश मधवाल को आईपीएल के 14वें सत्र के लिए विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से बुलावा आया है। आरसीबी आकाश को नेट बॉलर के रूप में टीम में शामिल करना चाहती है, इसके लिए आकाश को इन्विटेशन भी भेजा गया है। कुछ दिन पहले 18 फरवरी को आईपीएल का मेन ऑक्शन हुआ था। जिसमें नीलामी के लिए उत्तराखंड के 20 क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें आकाश भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें - पहाड़ के पनियाली गांव के बेटे को बधाई..असिस्टेंट कमांडेंट बनकर बढ़ाया क्षेत्र का मान
दुर्भाग्य से दूसरे खिलाड़ियों के साथ-साथ आकाश भी आईपीएल के मेन ऑक्शन तक नहीं पहुंच सके थे। ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले उत्तराखंड के 20 खिलाड़ियो में से 17 खिलाड़ी शुरुआती नीलामी में ही बाहर हो गए। इस साल प्रदेश के सिर्फ तीन क्रिकेटर दीक्षांशु नेगी, जय बिष्टा और करणवीर कौशल ही मेन ऑक्शन तक पहुंच सके थे, लेकिन इनमें भी किसी फ्रेंचाइजी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस मामले में आकाश मधवाल खुशकिस्मत रहे हैं। उन्हें आरसीबी ने नेट बॉलर के रूप में टीम से जुड़ने का ऑफर दिया है। आकाश मधवाल मध्यम तेज गति के गेंदबाज हैं। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि आकाश को आरसीबी का बुलावा आना प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। सीएयू ने उन्हें एनओसी देने पर सहमति जताई है।