उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, स्लाटर हाउस से मुक्त हुआ हरिद्वार जिला..आदेश जारी
हरिद्वार जिले में स्लाटर हाउस को दी गई सभी तरह की मंजूरी को रद्द कर दिया है। उधर सरकार के आदेश पर बीजेपी नेताओं ने खुशी जताई है।
Mar 3 2021 7:55PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। हरिद्वार जिले के अंतर्गत सभी शहरी स्थानीय निकायों को स्लाटर हाउस मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया है। शासन ने जिले को पशु वधशाला मुक्त घोषित करने संबंधित आदेश जारी किए हैं। हरिद्वार जिले में स्लाटर हाउस को दी गई सभी तरह की मंजूरी को रद्द कर दिया है। उधर सरकार के आदेश पर बीजेपी नेताओं ने खुशी जताई है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि हरिद्वार हिंदुओं के लिए एक पूजनीय स्थान है। ऐसे में हरिद्वार जिले को स्लाटर हाउस से मुक्त रखने का आदेश खुशी देने वाला है। समस्त नगर निगम, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों को तत्काल प्रभाव से वधशालाविहीन क्षेत्र घोषित किया है। इसको लेकर सचिव शैलेश बगौली ने आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत नगर निकायों और सुसंगत अधिनियम के तहत पशुवधशालाओं के संचालन के लिए दी गई अनापत्तियों को निरस्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
यह भी पढ़ें -
चमोली जिले में लगातार फैल रहा है वसुधरा ताल, विशेषज्ञों की चिंता बढ़ी..जल्द होगी स्टडी