image: Rainfall likely in 3 districts of Uttarakhand

उत्तराखंड मौसम समाचार: आज चमोली समेत 3 जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
Mar 4 2021 12:22PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कहीं बारिश, कहीं बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। हालंकि इस बार सोचनीय मुद्दा ये है कि इस बार उत्तराखंड पिछले साल की तरह बर्फबारी नहीं हुई। कम बर्फबारी होने से विशेषज्ञ चिंता में हैं। इस बीच आज का मौसम समाचार ये है कि चमोली जिले समेत 3 जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश होगी। इसके साथ ही गर्जन के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना भी जताई है। उत्तराखंड के बाकी जिलों मेें मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। लगातार बदलते मौसम के बीच अपने और अपने परिवार का ध्यान जरूर रखें। ये वो वक्त है, जब वायरल और फ्लू जैसी बीमारियां शरीर को घेर लेती हैं। ऐसे में संभलकर रहें और स्वस्थ रहें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 3 दिन से लापता थी नाबालिग बच्ची, नशे की हालत में बुरी तरह तड़पती मिली


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home