image: Pauri Garhwal Satpali Jungle Fire

गढ़वाल: गर्मी आते ही जंगलों में लगी भीषण आग..गांव में घरों तक पहुंची लपटें

हवा के तेज रुख के कारण आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि आग लोगों के घरों के पास पहुंचने लगी।
Mar 4 2021 7:10PM, Writer:Komal Negi

पौड़ी गढ़वाल के सतपुली वन रेंज अंतर्गत ग्राम चमासू की सरहद के जंगलों में भीषण आग लगने से ग्रामीणों में अफरा तफरी फैल गयी। हवा के तेज रुख के कारण आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि आग लोगों के घरों के पास पहुंचने लगी। आग की सूचना मिलते ही वन विभाग सतपुली की टीम ने मौके पर पहुँचकर आग को बुझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। जिसके बाद शाम लगभग पांच बजे कोटद्वार से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी। ग्राम चमासू के ग्रामीण प्रताप सिंह का कहना है पिछले कुछ वर्ष पूर्व जंगल में आग लगने के कारण हमारा मकान जल चूका है और आज भी आग हमारे घर के पास पहुँचने वाली थी। हमारा सारा परिवार आग को बुझाने में लगा रहा ताकि आग हमारे घर तक न पहुँच पाये। आखिर जो भी व्यक्ति आग लगाता है सरकार उसके विरुद्ध कार्यवाही क्यों नही करती है । रेंज अधिकारी सतपुली डी सी जोशी का कहना है कि आज दोपहर लगभग दो बजे गाड़ चमासू के जंगल में आग लग गयी जिसके पश्चात वन विभाग की टीम आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास कर किया लेकिन आग हवा के कारण धार चमासू में पहुंच गयी।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: स्कूटी सवार दो दोस्तों पर झपटा खूंखार गुलदार..इलाके में दहशत का माहौल


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home