ब्रेकिंग: CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा
उत्तराखंड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिल्ली से देहरादून आकर इस्तीफा दे दिया है।
Mar 9 2021 3:11PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। आखिरकार दिल्ली से लौटकर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंप दिया है। पहले से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत इस्तीफा दे सकते हैं। बीते 3 दिनों से उत्तराखंड में जिस तरह से सियासी तूफान खड़ा हुआ है, उससे किसी बड़े घटनाक्रम का अंदाजा लगाया जा रहा था। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि सीएम त्रिवेन्द्र आज ही इस्तीफा दे सकते हैं। अब इस खबर पर मुहर भी लग गई है। सीएम ने आखिरकार इस्तीफा दे दिया है। अब सवाल ये है कि उत्तराखंड का अगला सीएम कौन होगा। माना जा रहा है कि अनिल बलूनी या फिर अजय भट्ट में से किसी एक चेहरे की ताजपोशी हो सकती है। चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में बीजेपी को कोई कद्दावर और लोकप्रिय चेहरा ही लाना होगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: आज इस्तीफा दे सकते हैं सीएम त्रिवेन्द्र..आज ही करेंगे राज्यपाल से मुलाकात