image: Totaghati to close after 6 pm at rishikesh badrinath highway

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर चलने वाले ध्यान दें..शाम 6 से सुबह 5 बजे तक तोताघाटी

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग-कौड़ियाला के बीच तोताघाटी क्षेत्र में शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूhighway totaर्व रूप से बंद रहेगी।
Mar 13 2021 11:10AM, Writer:Komal Negi

अगर आप ऋषिकेश से बदरीनाथ हाईवे पर सफर कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। अगर आप शाम 6 बजे के बाद तोताघाटी से सफर कर रहे हैं, तो आपके लिए ये मार्ग बंद रहेगा। जी हां ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग-कौड़ियाला के बीच तोताघाटी क्षेत्र में शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूर्व रूप से बंद रहेगी। इस दौरान वाहन कीर्तिनगर-पीपलडाली-चंबा-खाड़ी-नरेंद्रनगर-ऋषिकेश मोटर मार्ग से आवाजाही करेंगे। अब सवाल ये है कि आखिर ये व्यवस्था कब तक रहेगी? इस बारे में भी हम आपको जानकारी दे रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल यह आदेश 12 मार्च से 31 मार्च तक यानी 20 दिन के लिए प्रभावी रहेगा। इसलिए 31 मार्च तक शाम 6 बजे के बाद तोताघाटी से सफर न करें। आपको बता दें कि काफी लंबे वक्त से तोताघाटी पर कटान और चौड़ीकरण का काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें - देहरादून: फिरौती के लिए 5 साल के बच्चे की नृशंस हत्या..लाश को कट्टे में रखकर पुल के नीचे फेंका


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home