गजब: गढ़वाल के जूनियर बुमराह को कोचिंग देंगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कोच जॉन बुकानन
जॉन बुकानन ने अक्षज के वीडियो देखे, जिसके बाद कोलकाता व नई दिल्ली से उनके स्टाफ की एक टीम ने देहरादून पहुंचकर अक्षज त्रिपाठी व उनके माता-पिता से संपर्क किया।
Mar 13 2021 7:26PM, Writer:Komal Negi
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हुआ था। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के नन्हे से बच्चे अक्षज त्रिपाठी का बॉलिंग वीडियो दे्खकर हर किसी ने तारीफों के पुल बांधे थे। धीरे धीरे अक्षज जूनियर बुमराह के नाम से ख्याति पाने लगे। अक्षज उत्तराखंड में अगस्त्यमुनि ब्लॉक के चोपड़ा गांव निवासी हैं। अब अक्षज त्रिपाठी की लॉटरी लगी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कोच जॉन बुकानन भी अक्षज त्रिपाठी की बॉलिंग के मुरीद हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने अक्षज के वीडियो देखे। इसके बाद कोलकाता और नई दिल्ली से उनके स्टाफ की एक टीम देहरादून पहुंची। इसके बाद इस टीम ने अक्षज त्रिपाठी और उनके माता-पिता से संपर्क किया। अक्षज के बकायदा वीडियो भी शूट किए गए। जी हां देहरादून के एक स्टेडियम में अक्षज के वीडियो शूट किए गए। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - देहरादून में पहली बार दिखा उड़ने वाला सांप, कड़ी मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
अक्षज के पिता का नाम द्वारिका प्रसाद त्रिपाठी है और उनकी माता का नाम रेखा डंगवाल त्रिपाठी है। आपको बता दें कि जॉन बुकानन की कोचिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट विश्वकप जीता। अच्छी बात ये है कि जॉन बुकानन अब अक्षज त्रिपाठी को क्रिकेट के गुर भी सिखाएंगे। खबर है कि सितंबर के महीने में वो खुद अक्षज से मुलाकात करेंगे। आपको बता दें कि अक्षज के बॉलिंग वीडियो को अब तक एक करोड़ से अधिक लोग सोशल मीडिया पर देख चुके हैं। आप भी देखिए वीडियो