image: False news of BR recruitment in Pithoragarh

उत्तराखंड में भर्ती की झूठी खबर वायरल..सैकड़ों युवा मध्य प्रदेश से पहुंचे पहाड़

बीआर की भर्ती की झूठी खबर ने मध्य प्रदेश के सैकड़ों बेरोजगार युवकों को यहां पहुंचा दिया। पढ़िए पूरी खबर
Mar 23 2021 3:42PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बीआर की भर्ती की झूठी खबर ने मध्य प्रदेश के सैकड़ों बेरोजगार युवकों को यहां पहुंचा दिया। रास्ते में तमाम परेशानी झेलते हुए यहां पहुंचे युवाओं को जब भर्ती की खबर झूठी होने का पता चला तो वे निराश होकर वापस घर लौट गए। दरअसल रविवार देर शाम अचानक सैकड़ों युवाओं की भीड़ टनकपुर बस स्टेशन पर पिथौरागढ़ जाने के लिए आ पहुंची तो खलबली मच गई। सूचना पर पुलिस फौरन बस स्टेशन पहुंची और युवाओं से पूछताछ की तो पता चला कि पिथौरागढ़ में हो रही सेना की भर्ती में शामिल होने के लिए वे मध्य प्रदेश के रीवा जिले से यहां पहुंचे हैं, लेकिन बाद में पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि पिथौरागढ़ बीआरओ में सेना की कोई भर्ती नहीं है। इतनी दूर से पहुंचे युवा पहले तो मानने को तैयार नहीं हुए, लेकिन जब चंपावत पुलिस की ओर से सोशल मीडिया में वायरल सेना भर्ती की झूठी सूचना की जानकारी के बारे में बताया गया तो उन्हें विश्वास हुआ। मजबूरन युवाओं ने टनकपुर के होटलों और फुटपाथों पर रात काटी और सुबह अपने घरों को लौटना शुरू हुए। युवाओं ने बताया कि व्हाट्सएप, यू ट्यूब आदि सोशल मीडिया पर पिथौरागढ़ में सेना भर्ती की सूचना वायरल हुई थी, जिसमें 24 मार्च को मध्य प्रदेश के युवाओं की भर्ती होने की बात कही गई थी। रीवा जिले से ही करीब सात सौ युवक भर्ती में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे, लेकिन पता चला कि पिथौरागढ़ में सेना की भर्ती ही नहीं है। इस झूठी खबर से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें - पहाड़ के अभिषेक का हुनर देखिए, अपने डांस से बड़े-बड़ों को कर दिया फेल..वायरल हुआ वीडियो


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home