image: Tigress and two cubs in Nandhaur forest reserve

उत्तराखंड: बीच सड़क पर अपने दो शावकों के साथ आई बाघिन..दोनों तरफ रुका ट्रैफिक

चंपावत के टनकपुर में स्थित ककराली गेट के पास हाल ही में एक बाघ अपने दो शावकों के साथ सड़क पार करता हुआ दिखाई दिया
Mar 23 2021 7:36PM, Writer:Komal Negi

चंपावत के टनकपुर में स्थित नंधौर वन्य अभ्यारण्य में हाल ही में एक गजब का नजारा देखने को मिला। टनकपुर-चंपावत राजमार्ग के ककराली गेट के पास हाल ही में एक बाघ अपने दो शावकों के साथ मार्ग को पार करते हुए दिखाई दिया। जी हां, बाघ को अपने शावकों के साथ सड़क पार करते हुए देखकर वहां मौजूद लोगों ने उनकी तस्वीरें निकालना शुरू कर दिया और उनकी तस्वीरों को अपने कैमरों में कैद कर लिया। बाघ और उसके शावकों को देखने के लिए आसपास यातायात भी कुछ समय के लिए रुक गया। बता दें कि चंपावत में अब बाघों की संख्या बढ़ने से पर्यटन में भी इजाफा हुआ है और पर्यटकों को भी काफी आनंद आ रहा है। बीते शनिवार को ही टनकपुर चंपावत मार्ग के ककराली गेट के पास बाघ अचानक ही अपने शावकों के साथ जंगल से निकलकर मार्ग को पार करता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने उस नजारे का खूब आनंद उठाया और बाघ की खूब तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की। उत्तराखंड के वन्यजीव संरक्षण में इन दिनों भारी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही हो रही है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: जंगल में गुफा के पास मिले युवक-युवती के कंकाल..गांव में हड़कंप
नंधौर वन अभ्यारण में भी पर्यटकों की आवाजाही इन दिनों काफी बढ़ रही है और उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई महानगरों से पर्यटक उत्तराखंड में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। नेचर गाइड सौरव का कहना है कि वन विभाग पर्यटन को को बढ़ाने के लिए केंद्र में बेहतर सुविधा भी मुहैया करा रहा है और केंद्र में बाघ भी आकर्षण का एक मुख्य केंद्र बने हुए हैं। नंधौर वन अभ्यारण्य में बाघों की संख्या बढ़ने से पर्यटकों को काफी अधिक आनंद आ रहा है और वे भारी संख्या में वहां पर पहुंच रहे हैं। आमतौर पर तो बाघ जंगलों में रहते हैं मगर कभी-कभी वे सड़क पर आ जाते हैं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। शारदा वन रेंज के वन अधिकारी महेश सिंह बिष्ट ने बताया कि ककराली गेट के पास हाल ही में एक बाघ अपने दो शावकों के साथ दिखाई दिया इसके बाद वहां पर लोगों ने उस नजारे का भरपूर आनंद उठाया और उस अनोखे नजारे को जी भर कर अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home