उत्तराखंड में भारत बंद का मिला जुला असर..कई जगह खुले हैं बाजार
तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों के समर्थन में बुलाए गए भारत बंद का उत्तराखंड में मिला जुला असर दिख रहा है।
Mar 26 2021 10:21AM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में भारत बंद का मिला जुला असर दिख रहा है। कई जगह दुकानें खुला हैं और जबरदस्ती उनको बंद नहीं कराया गया। देहरादून समेत, उधम सिंह नगर, हरिद्वार जिलों में बंद का कोई व्यापक असर देखने को नहीं मिल रहा। आपको बता दें कि तीनों कृषि कानूनों के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया था। उधम सिंह नगर में बाजार बंद नहीं रहे। इसी तरह देहरादून में भी बाजार खुले हुए हैं। भारत बंद में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड की इकाइयां स्वेच्छा से शामिल हो सकती हैं। जो इकाईयां शामिल नहीं होना चाहती हैं, उन पर कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा। भारत बंद को लेकर काशीपुर में मजदूर, किसान बंद को अपना समर्थन देंगे। किसानों का कहना है कि होली को देखते हुए बाजार बंद करने पर व्यापारियों का नुकसान होगा, जो कि उचित नहीं है। बाजार बंद कराने की जगह बैठक का आयोजन होगा। बंद को समर्थन दिया जाएगा। किसान संगठनों का कहना है कि तीनों कृषि कानून से गरीब और आम जनता के सामने भोजन का संकट पैदा हो सकता है। इससे भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 1962 युद्ध के बाद अब खुलेगी गरतांग गली..ये है दुनिया का सबसे खतरनाक रास्ता