उत्तराखंड: ड्यूटी जॉइन करने जा रही थी महिला जवान..भीषण सड़क हादसे में हुई मौत
महिला सिपाही अर्चना राणा चम्पावत कोतवाली में तैनात। वो खटीमा की रहने वाली थी। मिली जानकारी के मुताबिक लो अपनी स्कूटी से चम्पावत आ रही थी।
Mar 27 2021 6:41PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से एक दुखद हादसे की खबर है। टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक महिला जवान की खाई में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसी बड़े वाहन की झोंके से स्कूटी अनियंत्रित हो गई। इसके बाद स्कूटी सड़क किनारे बने क्रश बैरियर से टकरा गई और वो नीचे गिर गई। हादसे में महिला जवान की मौत हो गई। महिला सिपाही अर्चना राणा चम्पावत कोतवाली में तैनात। वो खटीमा की रहने वाली थी। मिली जानकारी के मुताबिक लो अपनी स्कूटी से चम्पावत आ रही थी। दरअसल वो 25 मार्च को अवकाश पर गई थी और आज उसे जॉइन करना था। शनिवार दोपहर में वो जैसी धौन से आगे बढ़ी वैसे ही अनियंत्रित होकर स्कूटी रोड किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई। इससे वह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना पर कोतवाल धीरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच गए और रेस्क्यू करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम के नीचे पहुंचने पर पता चला कि महिला जवान की मौत हो गई। कोतवाल ने बताया कि शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। महिला जवान की आकस्मिक मौत से पुलिस परिवार में शोक का माहौल है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर..हादसे में इंजीनियर की मौत