image: Pauri Garhwal Police arrested thugs

गढ़वाल में न जाने कितने नौजवानों को इसने ठगा..विदेश में नौकरी के नाम पर लाखों का चूना लगाया

विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने म्यंमार बॉर्डर से लगे जिला कोलसिब मिजोरम राज्य से किया गिरफ्तार।
Mar 28 2021 2:50PM, Writer:इन्द्रजीत असवाल

गढ़वाल में इस शख्स ने न जाने कितने नौजवानों को ठगा होगा। दरअसल कुछ वक्त पहले देव चन्द ग्राम कोला दरिया पोस्ट ऑफिस-बैजरो पट्टी द्वारा थाना थलीसैण पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। इस पत्र में उनके द्वारा खुद के साथ एक व्यक्ति फ्लेक्स मिलर द्वारा फेसबुक में दोस्ती कर लन्दन की एक फार्मा कम्पनी में नौकरी लगाने की बात बतायी गयी। जिसके बाद उस व्यक्ति द्वारा वीजा प्रोसेसिंग के नाम पर पैसा मांगना शुरु किया गया और पासपोर्ट तथा अन्य नौकरी से सम्बन्धित जरुरी कागजात बनाने के लिये बीस लाख पचपन हजार रुपये की धोखाधड़ी कि गई। इस पर थाना थलीसैण ने केस पंजीकृत किया। एसएसपी पौड़ी रेणुका देवी द्वारा धोखाधडी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के अनावरण करने के लिये थानाध्यक्ष सतपुली सन्तोष पैथवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा दिनांक 23 मार्च को मुकदमे में संलिप्त अभियुक्त आर लाल स्वामलियाना को जिला कोलासिब मिजोरम से गिरफ्तार किया। जंहा से पुलिस टीम द्वारा आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर पौड़ी कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा सुनवाई करते हुए आरोपी को रिमांड पर खँडयूसेंण जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: सेना भर्ती में जा रहे नौजवानों की मैक्स दुर्घटनाग्रस्त..1 युवक की मौत, 11 की हालत गंभीर


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home