उत्तराखंड: हाईटेंशन लाइन से खेत में गिरी चिंगारी..गेहूं की 5 बीघा फसल राख, किसान हलकान
एक झटके में 5 बीघआ फसल आग के हवले हो गई। जरा सोचिए उस किसान पर कैसी बीत रही होगी।
Apr 8 2021 4:26PM, Writer:Komal Negi
किसान बड़ी मेहनत से अपनी फसल को सींचता है लेकिन जब ये फसल आग या बारिश की भेंट चढ़ जाए तो निराशा ही हाथ लगती है। उत्तराखंड से ऐसी ही दुखद खबर सामने आई है। हरिद्वार जिले में सोहलपुर रोड पर सुभारती आईटीआई के पास एक खेत में हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी ने किसानों की मेहनत पर पलभर में ही पानी फेर दिया। हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी के कारण किसानों के गेहूं की 5 बीघा फसल जलकर राख हो गई।फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के मुताबिक सोहलपुर रोड पर सुभारती आईटीआई के पास गेहूं के खेत में 11 हजार की लाइन पर पेड़ की पत्तियां टकराई। इसके बाद उनसे उठी चिंगारी से खेत में आग लग गई। किसान सुधीर और सुरेश की गेहूं की करीब 5 बीघा फसल जलकर राख हो गई। आग ने खेत में लगे भूसे के ढेर को भी अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग और पुलिस ने लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: महिलाओं के लिए CM ने किया बड़ा ऐलान..कुंभ से पहले दे दी खुशखबरी