उत्तराखंड में खतरनाक हुआ कोरोना..सरकारी ऑफिसों में बैन हो सकती है बाहरी लोगों की एंट्री
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण चरम पर है। ऐसे में सरकार सरकारी ऑफिसों के लिए ये गाइडलाइन हो सकती है।
Apr 15 2021 12:54PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोनावायरस ने खतरनाक रूप ले लिया है। 48 घंटे में 3800 से ज्यादा लोग पॉजिटिव मिले हैं और 26 लोगों की मौत हो गई। ऐसे में क्या करें और क्या न करें? उधर उत्तराखंड में सरकारी ऑफिस में सावधानी बरतने के संबंध में कुछ आदेश जारी हुए हैं। आदेश में कोरोना से बचाव के लिए कार्रवाई और सावधानी का अनिवार्य रूप से अनुपालन करने के आदेश जारी हुए हैं। कुम्भ क्षेत्र में सावधानी बरते का निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए सरकारी ऑफिसों में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सरकारी ऑफिसों को हफ्ते में कम से कम दो बार सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं। हर दिन कम से कम दो बार कीटाणु नाशक से फर्श की साफ सफाई हो। सैनिटाइजेशन की व्यवस्था हर हाल में होनी चाहिए। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार कुछ बड़ी बातों पर भी विचार कर रही है। माना जा रहा है कि दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों की संख्या पर विचार संभव है। इसके अलावा एक और बड़ी बात पर विचार हो रहा है। सरकारी दफ्तरों में बाहरी लोगों की एंट्री पर बैन लग सकता है।
यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग: लुठियाग गांव की महिलाओं ने पेश की मिसाल..राष्ट्रीय स्तर पर मिल चुका है पहला स्थान