image: uttarakhand Coronavirus latest update 6 pm 22 april

अभी अभी: उत्तराखंड में आज 3998 लोग कोरोना पॉजिटिव..19 लोगों की मौत

आज उत्तराखंड में 3998 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। दुख की बात यह भी है कि उत्तराखंड में 1 दिन में 19 लोगों की मौत भी हुई है।
Apr 22 2021 5:47PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में 3998 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। दुख की बात यह भी है कि उत्तराखंड में 1 दिन में 19 लोगों की मौत भी हुई है। इस वक्त कोरोनावायरस को देखते हुए उत्तराखंड में कुल मिलाकर 119 इलाके कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 112, बागेश्वर जिले से 34, चमोली जिले से 29, चंपावत जिले से 72, देहरादून जिले से 1564, हरिद्वार जिले से 666, नैनीताल जिले से 434, पौड़ी गढ़वाल से 229, पिथौरागढ़ से 29, रुद्रप्रयाग से 74, टिहरी गढ़वाल से 139, उधम सिंह नगर से 523 और उत्तरकाशी जिले से 84 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। अब आज हुई मृत्यु के आंकड़े पर एक नजर डालते हैं। आज महंत इंद्रेश अस्पताल में 2 लोगों की मौत हुई है। दून मेडिकल कॉलेज में आज 3 मरीजों की मौत हुई है। बेस अस्पताल कोटद्वार में 42 साल के एक मरीज की मौत हुई है। मैक्स अस्पताल देहरादून में एक मरीज की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में 5 मरीजों की मौत हुई है। हिमालयन अस्पताल देहरादून में 4 लोगों की मौत हुई है। गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की मौत हुई है। स्वामी भूमानंद अस्पताल हरिद्वार में एक मरीज की मौत हुई है।

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 138010 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 4054
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1769
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 3868
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 2185
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 46342
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 24012
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 17241
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6773
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 3636
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2725
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5745
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 15433
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4227


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home