image: School college closed till further order in Uttarakhand

कोरोना: उत्तराखंड में नई गाइडलाइन जारी..सभी स्कूल, कॉलेज बंद रखने के आदेश

उत्तराखंड में अगले आदेश तक सभी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। उत्तराखंड में आने वाले लोगों को उत्तराखंड स्मार्ट सिटी पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
Apr 22 2021 8:45PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में कोरोना लगातार खतरनाक रूप ले रहा है। ऐसे में सरकार को एहतियातन कड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं। अब राज्य सरकार ने कोरोना को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं। सरकार ने उत्तराखंड में अग्रिम आदेशों तक सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद करने के निर्देश दिए हैं। यानी अब सभी प्राथमिक, जूनियर, हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, कोचिंग इंस्टीट्यूट, सभी विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय बंद रहेंगे। इन सभी में ऑनलाइन पढ़ाई होती रहेगी। राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले बाहरी व्यक्तियों के आगमन के लिए स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंता का विषय बन गए हैं। ऐसे में सरकार आगे भी बड़े फैसले ले सकती है।

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 138010 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 4054
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1769
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 3868
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 2185
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 46342
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 24012
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 17241
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6773
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 3636
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2725
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5745
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 15433
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4227


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home