उत्तराखंड में आने से पहले ध्यान दें..इन बातों का रखें ध्यान, वरना बॉर्डर से वापस लौटना पड़ेगा
अब तक पुलिस प्रशासन बिना रजिस्ट्रेशन और आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के आने वाले 45 हजार प्रवासियों को वापस लौटा चुका है। आप ऐसी गलती कतई न करें।
May 3 2021 11:59AM, Writer:Komal Negi
कोरोना की दूसरी लहर के तेजी पकड़ने के साथ ही प्रवासियों के पहाड़ लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। हर दिन हजारों की तादाद में प्रवासी उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, लेकिन इनमें से हजारों ऐसे भी हैं, जिन्हें बॉर्डर से ही वापस लौटा दिया गया। दरअसल ये लोग बिना आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के उत्तराखंड आए थे। अब तक पुलिस प्रशासन बिना रिपोर्ट आने वाले ऐसे 45 हजार प्रवासियों को वापस लौटा चुका है। आप भी उत्तराखंड आ रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें। आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट साथ जरूर लेकर आएं। रिपोर्ट नेगेटिव होगी, तभी प्रदेश में एंट्री मिलेगी। उत्तराखंड में इस वक्त कोरोना का क्या हाल है, आप जानते ही होंगे। हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। बाहर से आ रहे प्रवासियों की चेकिंग के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 40 जांच चौकी स्थापित की गई हैं। जिनमें 300 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। बॉर्डर पर वाहनों और दस्तावेजों की जांच हो रही है। 26 अप्रैल से अभी तक 376645 लोग सड़क मार्ग से राज्य में पहुंचे हैं। जिनमें से 9321 वाहनों से आए 45297 लोगों को पुलिस ने वापस लौटा दिया। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के अनुज रावत का IPL में जलवा..अपने पहले मैच में हासिल किया कैच ऑफ द मैच अवॉर्ड
दरअसल इन लोगों ने स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। यही नहीं ये लोग आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट भी साथ नहीं लाए थे। अगर आप उत्तराखंड आने वाले हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें। असुविधा से बचने के लिए आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाएं। स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी जरूर कराएं। प्रवासियों के बिना जांच कराए उत्तराखंड में आने की वजह से मैदानों के साथ पहाड़ में भी कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि एहतियात के तौर पर बॉर्डर पर पूरी सख्ती बरती जा रही है। पुलिस ने अभी तक बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के आने वाले 45 हजार से अधिक यात्रियों को राज्य की सीमा से लौटाया है। सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन में ये साफ लिखा है कि राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले तक की अवधि की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। उन्हें स्मार्ट सिटी, देहरादून के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। 26 अप्रैल के बाद से ये व्यवस्था पूरी सख्ती के साथ लागू की गई है।