देहरादून: पुलिस ने लॉकडाउन में घूमने से रोका तो युवती ने काटा बवाल..देखिए वीडियो
सोमवार को घंटाघर पर दो कार सवार युवतियों ने पुलिस संग बदसलूकी की थी। ऐसी ही घटना मंगलवार को भी हुई है। देखिए वीडियो
May 12 2021 1:54PM, Writer:Komal Negi
कोरोना से हर दिन हजारों लोग जान गंवा रहे हैं। अस्पताल तो क्या श्मशान तक में जगह नहीं मिल रही। हालात बद से बदतर हो रहे हैं, लेकिन कुछ लोग हैं कि अब भी अपनी जिम्मेदारी समझ नहीं रहे। इधर लोग कोरोना से जान गंवा रहे हैं, तो वहीं इन्हें बेवजह सड़कों पर मटरगश्ती करने से फुर्सत नहीं मिल रही। मामला देहरादून का है। यहां कोरोना कर्फ्यू के दौरान एक युवती स्कूटी लेकर सड़क पर निकल गई। पुलिस ने युवती को रोका तो युवती पुलिसकर्मियों संग लड़ने लगी। कहने लगी कि जो करना है कर लो, इतना ही नहीं युवती ने पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर मौजूद लोगों के लिए भी गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। कोतवाली पुलिस ने युवती के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। घटना घंटाघर क्षेत्र की है। बीते दिन यहां एसएसआई नगर कोतवाली लोकेंद्र बहुगुणा अनावश्यक बाहर घूम रहे वाहन चालकों से पूछताछ कर रहे थे। उनसे बाहर निकलने की वजह पूछ रहे थे। इस दौरान करीब डेढ़ बजे पुलिस ने चकराता रोड से आ रहे स्कूटी सवार एक युवक-युवती को रोककर बाहर घूमने की वजह पूछी। जिस पर युवती का पारा चढ़ गया और वो जोर-जोर से चिल्लाने लगी। युवती कहने लगी कि पुलिस कोरोना के नाम पर जनता को लूट रही है। किसी को दुकान और घर तक नहीं जाने दिया जा रहा। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - पहाड़ के गांवों में कोरोना से हालत खराब, कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ी..जानिए अपने जिले का हाल
युवती ने पुलिस से ये तक कह दिया कि ‘तुम्हें जो करना है कर लो’। वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने युवती को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो गाली-गलौज करती रही। मजबूरन पुलिस को युवती को कोतवाली लेकर जाना पड़ा। युवती की पहचान चाट वाली गली क्षेत्र में रहने वाली अंबिका के रूप में हुई है। युवती के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। आपको बता दें कि सोमवार को भी दो कार सवार युवतियों ने पुलिस संग बदसलूकी की थी, दोनों पुलिस को धमकाते हुए उनका वीडियो बना रही थीं। जिसके बाद पुलिस ने उनका वाहन सीज कर दिया था, साथ ही उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की थी।