उत्तराखंड: अब कैंची धाम के पास बादल फटने की खबर..देखिए वीडियो
नैनीताल हल्द्वानी हाईवे पर कैंची और रामगढ़ में बादल फटने की खबर सामने आ रही है। देखिए वीडियो
May 12 2021 8:09PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में अलग-अलग जिलों में भारी बारिश के बाद बादल फटने की खबरें आम हो चुकी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नैनीताल हल्द्वानी हाईवे पर कैंची और रामगढ़ में बादल फटने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि बादल फटने के बाद यहां कई मकानों और दुकानों में मलबा और पानी घुस गया। खबर है कि राष्ट्रीय राजमार्ग भी मलबा आने से बंद हो गया है। पुलिस और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है और प्रेरणा पर सभी वाहनों को रोक दिया गया है। अब इस राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी वाहन नख्वा खान होते हुए हल्द्वानी भेजे जाएंगे। कैंची धाम में बादल फटने से मंदिर परिसर में नुकसान की खबर आ रही है। हालांकि जनहानि की कोई खबर नहीं है। लेकिन मंदिर परिसर को बड़ा नुकसान हुआ है।