उत्तराखंड से बड़ी खबर..14 मई से 18 मई तक सिर्फ 3 घंटे खुलेंगी राशन की दुकानें
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सभी अधिकारियों सभी सचिवों आयुक्त कुमाऊं व गढ़वाल व जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
May 13 2021 6:37PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सभी अधिकारियों सभी सचिवों आयुक्त कुमाऊं व गढ़वाल व जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। दरअसल इस वक्त पूरे उत्तराखँड में कोरोना कर्फ्यू लगा है। अब कोविड-19 कर्फ्यू के दौरान राशन और सस्ते गल्ले की दुकानों के संचालन के संबंध में आदेश जारी किए हैं। 14 मई से 18 मई तक राशन और सस्ता गल्ला की दुकानें सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक खुली रहेंगी। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 11 मई से 18 मई तक कर्फ्यू लागू किया है। इस दौरान केवल सुबह तीन घंटे के लिए जरूरी सामान की दुकानें खुल रही है। इस बीच सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है और आम जन को राहत दी है। कुछ देर पहले ही मुख्य सचिव की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कल से बिना यात्रियों के शुरू होगी चारधाम यात्रा..2 मिनट में पढ़िए पूरी गाइडलाइन