उत्तराखंड: सुपरहिट ‘चैता की चैत्वाली’ के आ गया नया गीत-चैत्वाली पार्ट-2..आप भी देखिए
आपके सामने चैता की चैत्वाल गीत का पार्ट 2 हाजिर है..गीत शानदार बना है। आप भी देखिए वीडियो
May 21 2021 2:04PM, Writer:Komal Negi
एक बार फिर से एक शानदार गीत के साथ अमित सागर हाजिर हैं...शानदार लिरिक्स, शानदार कैमरा, खूबसूरत फिल्मांकन और बेहतरीन संगीत। और क्या चाहिए? कदम एक बार फिर से थिरकाने के लिए तैयार हो जाइए...इस बार अमित सागर चैत्वाली का दिन लेकर आए हैं। कुछ वक्त पहले अमित सागर स्वर्गीय चंद्र सिंह राही के गीत ‘चैता की चैत्वाल’ को लोगों के सामने लेकर आए थे। इस गीत उत्तराखंड में व्यूअरशिप के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। यह ब्लॉकबस्टर की देने के बाद अमित सागर एक बार फिर से तैयार है। अब आपके सामने चैता की चैत्वाल गीत का पार्ट 2 पेश है। इसे नाम दिया गया है चैत्वाली का दिन..ये गीत अमित सागर के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है। इस गीत में संगीत ईशान डोभाल का है, जबकि रिदम देने का काम किया है रंजीत सिंह ने। इस गीत का डायरेक्शन सोहन चौहान के द्वारा किया गया है। इसके अलावा शुभम और शिवम भट्ट ने भी वीडियो तैयार करने में मेहनत की है।
यह भी पढ़ें - पहाड़ों में भारी बारिश..ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर बढ़ा
पिछले वाले चैता की चैत्वाल गीत की तरह ही यह भी एक आछरी जागर गीत है। फिलहाल आप पूरा वीडियो देखिए..उम्मीद कर सकते हैं कि पिछले वाले गीत की तरह यह भी ब्लॉकबस्टर साबित होगा