अभी अभी: उत्तराखंड में आज 3626 लोग कोरोना पॉजिटिव, 70 लोगों की मौत..8731 हुए स्वस्थ
आज उत्तराखंड में 3626 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। दुखद बात यह भी है कि आज उत्तराखंड में 70 लोगों की मौत कोरोनावायरस की वजह से हुई है।
May 21 2021 7:53PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में 3626 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। दुखद बात यह भी है कि आज उत्तराखंड में 70 लोगों की मौत कोरोनावायरस की वजह से हुई है। इस बीच राहत भरी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज जो अपने से ज्यादा है या नहीं 8731 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं। इस वक्त उत्तराखंड में रिकवरी 75.84 फ़ीसदी है। अब तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 307566 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं इनमें से 233266 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा जिले 187, बागेश्वर जिले से 215, चमोली जिले से 238, चंपावत जिले से 48, देहरादून जिले से 699, हरिद्वार जिले से 535, नैनीताल जिले से 555, पौड़ी गढ़वाल से 17, पिथौरागढ़ से 178, रुद्रप्रयाग से 193, टिहरी गढ़वाल से 129, उधम सिंह नगर से 383 और उत्तरकाशी जिले से 89 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज की सौगात बात यह रही कि आज 8731 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौटे हैं। आज अल्मोड़ा जिले से 195, बागेश्वर जिले से 95, चमोली जिले से 155, चंपावत जिले से 142, देहरादून जिले से 3082, हरिद्वार जिले से 1420, नैनीताल जिले से 814, पौड़ी गढ़वाल से 867, पिथौरागढ़ से 212, रुद्रप्रयाग से 356 ,टिहरी गढ़वाल से 717, उधम सिंह नगर जिले से 554 और उत्तरकाशी जिले से 155 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौटे हैं।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 307566 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 9751
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 4861
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 10009
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 6723
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 104314
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 46985
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 35592
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 15600
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 7706
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 7325
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 13738
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 33815
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11147
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में IAS-PCS अफसरों के तबादले..जानिए किसे कहां मिली तैनाती