उत्तराखंड: CM तीरथ कैबिनेट की बैठक आज..APL कार्ड धारकों के लिए हो सकता है बडा़ ऐलान
उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat)आज कैबिनेट मीटिंग लेेंगे। इस मीटिंग में अहम प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
May 28 2021 9:09AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड़ के सीएम तीरथ सिंह रावत आज कैबिनेट की मीटिंग लेंगे। इस मीटिंग में एक बड़े फैसले पर मुहर लगने की उम्मीद है। जी हां उत्तराखंड के तमाम APL कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। आज Tirath Singh Rawat मीटिंग में एपीएल कार्ड धारकों को एक साल तक 20 किलो अनाज देने के फैसले पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा प्रति कार्ड धारक को दो किलो चीनी देने के फैसले पर भी मुहर लग सकती है। दरअसल इस वक्त कोविड कर्फ्यू चल रहा है और खाद्यान्न की समस्या आ रही है। ऐसे में खाद्य विभाग ने कोविड कर्फ्यू को देखते हुए, एपीएल कार्ड धारकों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से किलो गेहूं और 10 किलो चावल देने का निर्णय किया है। आपको बता दें कि सामान्य दिनों में केवल 5 किलो गेहूं और ढाई किलो चावल दिया जाता है। इसके अलावा बैठक में एक और फैसला लिया जा सकता है। बैठक में कोविड के कारण अनाथ हुए, बच्चों के लिए प्रस्तावित सीएम वात्सल्य योजना पर भी मुहर लग सकती है। साथ ही एक बड़े फैसले पर मुहर लगने की उम्मीद है। लोहाघाट नगर पंचायत का दर्जा बढ़ाने का प्रस्ताव भी आ सकता है। देखना होगा कि कैबिनेट मीटिंग में क्या क्या फैसले होते हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के जंगलों में पहली बार मेटिंग करता दिखा दुनिया का सबसे जहरीला सांप किंग कोबरा