उत्तराखंड: आज से 1 जून तक बरसेगा मौसम..आज 8 जिलों में गर्जना के साथ बारिश का अलर्ट
28 मई को उत्तराखंड के 8 जिलों में गर्जना के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है पढ़िए पूरी खबर
May 28 2021 11:30AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में आज से मौसम बदलने जा रहा है। 28 मई से 1 जून तक उत्तराखंड में मौसम में हर दिन कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। जहां 28 मई को उत्तराखंड के 8 जिलों में गर्जना के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है, वही 29 मई 30 मई 31 मई और 1 जून के लिए राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ दिन पहले उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला था। इसके बाद मौसम ने थोड़ी राहत जरूर दी लेकिन अब आज से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 28 मई को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इसके अलावा उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावनाएं हैं। इसके बाद अगले 4 दिन तक उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया गया है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - चमोली में तबाही लाने वाली ऋषिगंगा के उद्गम ग्लेशियर में दरारें, दहशत में ग्रामीण..देखिए वीडियो
उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कल से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं हैं। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावनाएं हैं और कहीं कहीं हवा है 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। 1 जून तक उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया गया है इसलिए हमारी आप से अपील है कि संभल कर रहे हैं।