पौड़ी गढ़वाल: पत्रकारों के हितों की हो रक्षा, DM को सौंपा CM के नाम ज्ञापन
स्टेट प्रेस क्लब कार्यकारिणी के सदस्य ने जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा
May 28 2021 10:02PM, Writer:Komal Negi
पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण में बढ़ रहे मामलों और तीसरी लहर के आने के बाद पत्रकारों के समक्ष भी समस्याए आने लगी है ऐसे में पत्रकारों के हितों को देखते हुए स्टेट प्रेस क्लब कार्यकारिणी के सदस्य ने जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात करते हुए पत्रकारों के समक्ष आ रही समस्याओं के निवारण हेतु उनके माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा गया, स्टेट प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य सिद्धांत उनियाल ने बताया कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों में पत्रकारों के जीवन को भी खतरा बनने लगा है ऐसे में पत्रकारों के हितों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार उनके पक्ष में जल्द सकारात्मक निर्णय ले। दो सूत्रीय मांगों में सभी पत्रकार बंधुओं को सरकारी सेवाओं के आधार पर प्रथम पंक्ति के कर्मियों की सेवाएं प्रदान की जाए जिसमें की सभी पत्रकारों का सरकार की ओर से जीवन बीमा करवाया जाए जिसमे अगर किसी पत्रकार को जीवन की हानि होती है तो उनके परिवार को 15 लाख की धनराशि बीमे के रूप में मिल सके। दूसरा अगर कोई भी पत्रकार व उनके परिवारजनों में कोई संक्रमित होता है तो उनके लिए जिला प्रशासन स्तर पर प्राथमिकता के आधार पर उचित इलाज की व्यवस्था की जाए जिससे कि उन्हें समय से बेहतर उपचार मिल सके। हमें उम्मीद है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी पत्रकारों के हितों को देखते हुए जल्द उनके हितों के लिए सकारात्मक कदम उठाएंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तरकाशी में चमोली जैसी आपदा का खतरा..मनेरी भाली परियोजना फेस टू की सुरंग लीक