उत्तराखंड: रुद्रपुर के मयंक का इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट में जलवा..15 ओवर में 20 रन देकर लिए 5 विकेट
मयंक मिश्रा ने 14.5 ओवर में 20 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 6 मेडन ओवर ही फेंके।
May 30 2021 4:41PM, Writer:Komal Negi
भारत में भले ही कोविड के चलते खेल गतिविधियां बंद हैं लेकिन इंग्लैंड में आजकल काउंटी क्रिकेट चल रहा है। उत्तराखंड क्रिकेट टीम के शानदार गेंदबाज मयंक मिश्रा भी इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। वो फिलाडेल्फिया क्रिकेट क्लब की तरफ से खेल रहे हैं। शनिवार को हुए मैच में फिलाडेल्फिया क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी की और 55 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 205 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लेडॉन क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 135 रनों पर ही सिमट गई। इस दौरान मयंक मिश्रा ने 14.5 ओवर में 20 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 6 मेडन ओवर ही फेंके। आपको बताते हैं कि मयंक रुद्रपुर के रहने वाले हैं और साल 2018 से उत्तराखंड क्रिकेट टीम का हिस्सा है। मयंक उत्तराखंड की टीम के पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने T20 में हैट्रिक भी जमाई थी। उस दौरान उन्होंने गोवा के जीत के अभियान को महज 119 रनों पर रोक दिया। इसके साथ ही मयंक हैट्रिक लेने वाले राज्य के पहले गेंदबाज भी बन गए हैं। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी का अहम मुकाबला उत्तराखंड और गोवा की टीम के बीच हुआ था। कोलकाता के जाधवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में दोनों टीमें आपस में भिड़ीं थी। बाएं हाथ के स्पिनर मयंक मिश्रा ने अपने दूसरे ओवर में गोवा के बल्लेबाज आदित्य कौशिक, अमित वर्मा, सुयश प्रभुदेसाई को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर हैट्रिक बनाई थी। साल 2019 में रणजी ट्रॉफी के दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे।
यह भी पढ़ें - देहरादून ग्राफिक एरा के छात्र दीपक रौतेला का माइक्रोसॉफ्ट में चयन...सालाना सैलरी 40.37 लाख