बड़ी खबर: उत्तराखंड में 1 हफ्ता बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, हफ्ते में दो दिन खुलेंगी दुकानें
उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू 1 हफ्ते को बढ़ा दिया गया है। हफ्ते में दुकानें दो दिन ही खुलेंगी। देखिए वीडियो
May 31 2021 10:51AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण भले ही कम हो गया है लेकिन सरकार फिलहाल कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। इसलिए उत्तराखंड में 8 जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। इस दौरान 1 जून और 5 जून को परचून की दुकानें खोली जाएगी। एक बार फिर से आपको बता दें कि दुकानें सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेगी। इसके अलावा 1 तारीख को स्टेशनरी और किताबो की दुकान खुलेंगी..बाकी नियम जस के तस रहेंगे। प्रदेश में बार, शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा जिम, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मूवी थिएटर बंद रहेंगे।
सभी तरह की शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगी और ऑनलाइन पाठ्यक्रम जारी रहेगा।
राज्य में बाहर से आने वाले लोगों के लिए RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट के साथ आना जरूरी होगा।
सरकार ने फिलहाल शादी जैसे समारोह ना करने का सुझाव दिया है लेकिन अगर फिर भी शादी समारोह होता है तो समारोह में 20 से ज्यादा व्यक्ति उपस्थित नहीं होेंगे। सभी लोगों के पास RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी होगा।
अंतिम संस्कार में 20 में ज्यादा लोग शआमिल नहीं होंगे। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल क्या कह रहे हैं आप भी देखिए