अभी अभी: उत्तराखँड में आज 1156 लोग कोरोना पॉजिटिव, 44 लोगों की मौत..3039 लोग स्वस्थ
उत्तराखंड में आज कुल मिलाकर 1156 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हुए हैं। दुखद बात यह है कि आज कुल मिलाकर 44 लोगों की मौत हुई है।
May 31 2021 7:03PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज कुल मिलाकर 1156 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हुए हैं। दुखद बात यह है कि आज कुल मिलाकर 44 लोगों की मौत हुई है। हालांकि अच्छी खबर यह है कि आज करीब 3 गुना लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। आज 3039 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज अल्मोड़ा जिले से 82, बागेश्वर जिले से 47, चमोली जिले से 64, चंपावत जिले से 32, देहरादून जिले से 205, हरिद्वार जिले से 105, नैनीताल जिले से 161, पौड़ी गढ़वाल जिले से 84, पिथौरागढ़ जिले से 74, रुद्रप्रयाग जिले से 37, टिहरी गढ़वाल जिले से 42, उधम सिंह नगर जिले से 173 और उत्तरकाशी जिले से 50 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 329494 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 11034
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 5396
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 11516
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 7202
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 108483
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 49525
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 37735
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 17064
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 9205
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 8303
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 15224
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 36883
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11924
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 8 जून तक कर्फ्यू, दुकानों के लिए थोड़ी सी राहत...पढ़िए पूरी गाइडलाइन