बड़ी खबर: उत्तराखंड में जल्द ही खुल सकते हैं बाजार..कर्फ्यू में मिल सकती है बड़ी राहत
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से इस सिलसिले में मुलाकात की है..आगे पढ़िए
Jun 2 2021 10:53AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के आंकड़ों में अब धीरे-धीरे कमी दिख रही है। माना जा रहा है कि 8 जून से उत्तराखंड में सरकार कुछ और छूट देने पर भी विचार कर रही है। इस बीच यह भी माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार बाजार खोलने के संबंध में आदेश जारी कर सकती है। दरअसल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से इस सिलसिले में मुलाकात की है। उनका कहना है कि सीएम तीरथ सिंह रावत ने सभी पहलुओं पर गौर किया और इसके बाद इस विषय पर विचार करने का भरोसा दिया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वजह से प्रदेश में व्यापारिक गतिविधियां ठप है। इस वजह से व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने सीएम को बताया कि जिस वक्त कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़े थे, तो व्यापारियों ने खुद ही बाजार बंद करने की पहल की थी। इस पहल से राज्य में अब संक्रमण की स्थिति कंट्रोल में है। अब व्यापारी वर्ग की ओर से मांग उठाई गई है कि बाजार खोले जाएं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड मौसम समाचार: आज 5 जिलों में बारिश, बर्फबारी और तेज हवाएं चलने का अलर्ट
इसे लेकर व्यापारियों ने पिछले हफ्ते सीएम तीरथ सिंह रावत से भी मुलाकात की थी। अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सीएम तीरथ सिंह रावत से आग्रह किया है कि गाइडलाइन का पालन करते हुए अब बाजार भी खोले जाएं। इससे बाजारों में अनावश्यक भीड़ नहीं होगी। जनता और व्यापारी दोनों को सहूलियत मिलेगी जिस वजह से कोरोनावायरस संक्रमण पर अंकुश लगा रहेगा। व्यापारियों ने मुलाकात की थी उस वक्त भी सीएम ने भरोसा कि वो गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकानें खुलने का काम करेंगे। इसके बाद सरकार ने कर्फ्यू में 2 दिन दुकान खोलने का फैसला भी लिया और दुकान खोलने के वक्त को एक घंटा बढ़ा दिया था। ऐसे में अब माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही बाजारों को खोलने को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है। लेकिन सरकार को अभी भी कई पहलुओं पर विचार करना होगा क्योंकि इसके परिणाम गलत भी साबित हो सकते हैं।