image: Dehradun Senior Assistant Jail Dheeraj Sharma Death

देहरादून से बड़ी खबर, जेल के वरिष्ठ सहायक ने की खुदकुशी..जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र से जुड़ी हुई है। बताया गया है कि यहां वरिष्ठ सहायक जेल ने आत्महत्या की है
Jun 2 2021 1:37PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के देहरादून जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यह खबर देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र से जुड़ी हुई है। बताया गया है कि यहां वरिष्ठ सहायक जेल ने आत्महत्या की है। जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया है पुलिस स्टाफ अब तक मिली जानकारी के मुताबिक जेल कार्यालय के आवासीय परिसर में वरिष्ठ सहायक जेलर धीरज शर्मा ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। आखिर खुदकुशी की वजह क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन परिजनों ने इस बात की सूचना पुलिस और फोरेंसिक टीम को दी। सूचना मिलने पर प्रेमनगर पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच लगातार जारी है। फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि आखिर धीरज शर्मा ने किस वजह से खुदकुशी की। देखना है कि पुलिस की जांच किस नतीजे पर पहुंचती है लेकिन इस बीच कुछ बातें सामने आ रही हैं।

एक खबर के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि खुदकुशी करने वाले वरिष्ठ जेल सहायक धीरज शर्मा काफी समय से डिप्रेशन में चल रहे थे। सहायक जेल अधीक्षक धीरज शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले थे। वे पत्नी और दो बच्चों के साथ जेल परिसर के आवासी कॉलोनी में रहते थे। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि सुबह वरिष्ठ जेल सहायक धीरज शर्मा रोज की तरह चाबी लेकर ऑफिस खोलने पहुंचे थे, लेकिन थोड़ी देर में पता चला कि उन्होंने अपने कार्यालय में ही पंखे से लटक कर फांसी लगा ली है। जानकारी के अनुसार धीरज शर्मा काफी परेशान रहते थे। फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि आखिर धीरज शर्मा ने किस वजह से खुदकुशी की।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home