image: CDO Ashish Bhatgai reached Tila village of Pauri

गढ़वाल: सुदूर टीला गांव में पहली बार पहुंचा कोई अधिकारी..रोजगार के लिए काम शुरू

पहली बार किसी अधिकारी के गांव पहुंचने पर ग्रामीण भावुक होने के साथ-साथ भी काफी उत्साहित भी दिखे।
Jun 5 2021 4:07PM, Writer:सिद्धांत की रिपोर्ट

आखिरी गांव तक विकास पहुंचे, रोजगार पहुंचे...उत्तराखंड में ऐसा सपना कब साकार होगा? ये सपना तब ही साकार होगा जब जिम्मेदार अधिकारी सुदूर पुहाड़ के गांवों तक पहुंचे, रोजगार की बात करें। अच्छा लगता है कि पहाड़ों में तैनात कुछ अधिकारी ऐसे हैं, जो निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भटगाई की ओर से पौड़ी जनपद के अंतिम गांव टीला पहुंचे। पहली बार किसी अधिकारी के गांव पहुंचने पर ग्रामीण भावुक होने के साथ-साथ भी काफी उत्साहित भी दिखे। सीडीओ ने गांव में आए प्रवासियों से वार्ता करते हुए सभी को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से जोड़कर रोजगार देने की बात कही। ग्रामीणों ने बताया कि पहली बार कोई अधिकारी उनके गांव पहुंचे, जिससे उन्हें काफी खुशी है और अब ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़कर घर पर ही अच्छी आमदनी कमाने का अवसर मिल पायेगा। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दशकों बाद शुरू होगी विलुप्त हो चुके ‘सोन कुत्तों’ की खोज..जानिए इनकी बेमिसाल खूबियां
मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भटगाई ने बताया कि वह पौड़ी जनपद के अंतिम गांव टीला गांव(थलीसैंड ब्लॉक) पहुंचे। वहां उन्होंने ग्रामीणों से आइवरमेक्टिन दवाइयों के वितरण की जानकारी ली साथ ही बाहर से आए प्रवासियों से वार्ता करते हुए उनकी रुचि के अनुसार रोजगार देने की बात कही गयी। लेकिन यह गांव कृषि, बागवानी, दुग्ध पालन पर कार्य कर रहा है। इसलिए यहां के लोगों को पर्यटन, पॉली हाउस, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन आदि से जोड़ा जाएगा। इससे सभी लोग एकीकृत खेती के साथ अच्छी आमदनी कमा सकेंगे। वहीं ग्रामीण वीरेंद्र नेगी ने बताया कि पहली बार कोई अधिकारी उनके गांव पहुंचे जिससे उन्हें काफी खुशी प्राप्त हुई है सीडीओ पौड़ी की ओर से प्रवासियों के साथ-साथ अन्य ग्रामीण भी कृषि, बागवानी, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन के साथ जोड़ा जाएगा जिससे कि सभी लोग अपने घरों पर रहकर अच्छा रोजगार कर सकें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home