उत्तराखंड से यूपी जाने वाले ध्यान दें..71 जिलों को मिली कर्फ्यू से छूट, 4 जिलों में पाबंदी जारी
कुल 71 जिलों को भी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही इन जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया।
Jun 6 2021 4:52PM, Writer:Komal Negi
अगर आप उत्तराखंड से यूपी जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल उत्तर प्रदेश में अब सिर्फ 4 जिलों में ही कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 से कम हो गई है। अब उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में ही कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। कुल 71 जिलों को भी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही इन जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया। हालांकि, शनिवार व रविवार को सभी जिलों में पहले के आदेशों के अनुसार साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी। आपको बता दें कि यूपी सरकार कोरोना को नियंत्रित करने के 'ट्रिपल टी' अर्थात टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति पर काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में हर रोज 3 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं। अब यहां 7 जून से सभी दुकानें, बाजार कोरोना नियमों का पालन करते हुए खुल सकेंगे। सरकारी कार्यालयों में भी 50 फीसदी स्टाफ उपस्थित रह सकेंगे। फिलहाल कोचिंग सेंटर, जिम, स्पॉ सेंटर और मॉल्स को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है। शादी विवाह में 25 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है. अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. सभी स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा कोचिंग सेंटर, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, क्लब और शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे. फैक्ट्री और उद्योगों का कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए संचालन होगा
यह भी पढ़ें -
उत्तराखंड: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए राहत, बुधवार से शुरु हो सकता है काम