बड़ी खबर: उत्तराखंड में 22 जून तक बढ़ सकता है कर्फ्यू
5 जून से राहत की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को अभी एक हफ्ता और इंतजार करना पड़ सकता है। माना जा रहा है कि सरकार उत्तराखंड में कर्फ्यू को एक हफ्ता और बढ़ा सकती है।
Jun 13 2021 10:18PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 15 जून से राहत की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को अभी एक हफ्ता और इंतजार करना पड़ सकता है। माना जा रहा है कि सरकार उत्तराखंड में कर्फ्यू को एक हफ्ता और बढ़ा सकती है। इस दौरान वर्तमान व्यवस्था को बरकरार रखने की तैयारी है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के मुताबिक आंकड़ों की समीक्षा करने के बाद ही इस संबंध में कोई फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड में 15 जून को सुबह 6:00 बजे कर्फ्यू की अवधि खत्म हो रही है। ऐसे में अब सभी की निगाहें सरकार के अगले फैसले पर टिकी है। सरकार भी फूंक-फूंक कर आगे कदम बढ़ा रही है। माना जा रहा है कि उत्तराखंड में 22 जून तक कर्फ्यू बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इस बीच मिठाई वालों को एक राहत मिल सकती है। खबर है कि मिठाई की दुकान है सोमवार से शुक्रवार सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खो सकती है। इस आदेश के बाद मिठाई वालों को राहत मिल सकती है।