image: Operation of Dehradun-New Delhi Jan Shatabdi and Dehradun-Kota Nanda Devi Express started

देहरादून से दिल्ली और राजस्थान जाने वाले ध्यान दें..शुरू हुआ दो ट्रेनों का संचालन

आज से पटरियों पर दौड़ेंगी देहरादून- नई दिल्ली जनशताब्दी और देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस। बड़ी संख्या में यात्रियों ने करवाया आरक्षण
Jun 14 2021 6:12PM, Writer:Komal Negi

सब कुछ धीरे-धीरे नॉर्मल होने के बाद अब चीजें वापस पटरी पर दौड़ती हुई नजर आ रही हैं। ट्रेनों का संचालन भी शुरु हो चुका है। देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी के संचालन के बाद अब देहरादून- नई दिल्ली जनशताब्दी और देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन भी आज से शुरू हो चुका है। जी हां, यह दोनों मुख्य ट्रेनें भी आज से पटरी पर दौड़ती हुई नजर आएंगी। नई दिल्ली जनशताब्दी और नंदा देवी एक्सप्रेस में बड़ी संख्या में यात्रियों ने आरक्षण करवाया। इससे पहले 11 जून को देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू किया गया था। देहरादून काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन हफ्ते में 3 दिन किया जाएगा। देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी और देहरादून- कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस के संचालन के बाद विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबो का ये हाल है, मोबाइल की लाइट से हो रहा है काम
आपको बता दें कि इन दोनों ट्रेनों के संचालन की अधिकारियों की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोरोना की दूसरी की लहर के दस्तक देने के साथ ही रेलवे विभाग ने देहरादून से दर्जनभर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था मगर अब केसों में गिरावट देखने के बाद धीरे-धीरे सब कुछ वापस से नॉर्मल हो रहा है और पटरी पर उतरता नजर आ रहा है जिसके बाद रेलवे विभाग ट्रेनों के संचालन पर लगी रोक को हटाते हुए नए सिरे से सभी ट्रेनों को संचालित करने की तैयारियों में जुटा हुआ है। ऐसे में देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस के बाद अब देहरादून- नई दिल्ली जनशताब्दी और देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस भी पटरियों पर दौड़ती हुई आज से नजर आएंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home