उत्तराखंड: नेशनल हाईवे पर पहाड़ से आया मलबा, बाल बाल बचा ट्रक ड्राइवर..देखिए वीडियो
वह तो भगवान का शुक्र रहा कि ड्राइवर की जान बच गई लेकिन यह नजारा आप वीडियो में देख सकते हैं।
Jun 16 2021 6:16PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में इस वक्त जगह-जगह भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि उत्तराखंड के 6 जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है। इस बीच उत्तराखंड के चंपावत जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। चंपावत जिले में भारी बारिश का असर दिखाई दे रहा है। यहां टनकपुर-लोहाघाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बारिश की वजह से बंद हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगहों पर मलबा आ चुका है। इसी राजमार्ग पर एक ट्रक पर अचानक पहाड़ से मलबा आ गया। वह तो भगवान का शुक्र रहा कि ड्राइवर की जान बच गई लेकिन यह नजारा आप वीडियो में देख सकते हैं। पहाड़ टूटने से अचानक सड़क पर चल रहे ट्रक पर मलबा आ गया और ट्रक मलबे में ही फंस गया। घटना में ड्राइवर की जान बाल-बाल बच गई और वह ट्रक से निकलकर किसी तरह खुद को बचा गया। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: नेवले से डरकर बिजली के तारों पर चढ़ा सांप, वन विभाग ने बचाई जान..देखिए वीडियो
आपको बता दें कि टनकपुर चंपावत लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह मलबा आने से सड़क बंद हो चुकी है। इस वक्त पहाड़ में सड़क पर चलते वक्त सावधानी बरतें और सुरक्षित रहे। फिलहाल यह वीडियो देखिए