image: Shot two youths in Udham Singh Nagar

उत्तराखंड: पिता की आंखों सामने दो बेटों की हुई हत्या, सिर्फ 4 इंच की जमीन के लिए डबल मर्डर

जमीन के विवाद के चलते यूएसनगर के रुद्रपुर में गुरकीर्तन और गुरपेज को उन्हीं के पिता के सामने ताबड़तोड़ गोली चला कर उनकी निर्मम हत्या कर दी। महज 4 इंच की जमीन को लेकर मचा बवाल-
Jun 16 2021 7:26PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड का उधमसिंह नगर यहां कुछ ऐसा हुआ है जिसको सुनकर आप का दिल भी दहल उठेगा। रुद्रपुर में दो सगे भाइयों गुरकीर्तन और गुरपेज सिंह के दोहरे हत्याकांड के बाद हर कोई सहमा हुआ है। यहां दो भाइयों को जमीन के विवाद के चलते उन्हीं के पिता के सामने उनके जिगर के टुकड़ों के ऊपर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर उनको मौत के घाट उतार दिया गया। आसपास के लोगों के अनुसार आरोपियों ने जमीनी विवाद के चलते गुरकीर्तन सिंह और गुरपेज सिंह को खुलेआम उनके पिता के सामने दिनदहाड़े गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। हादसे के बाद से गांव में हर कोई सदमें में है। उनके पिता जिन्होंने अपने बच्चों को अपनी आंखों के सामने मौत के मुंह में समाते हुए देखा उनके आंसू थम नहीं रहे हैं। उनकी आंखों में दुख के साथ ही आरोपियों के प्रति आक्रोश साफ तौर पर देखा जा सकता है। दोनों मृतकों के पिता अजीत सिंह कभी खुद को खुश रहे हैं तो कभी हत्या आरोपियों को अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। दोनों भाइयों को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी राकेश मिश्रा समेत उसके भांजे फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें - केदार त्रासदी: जब आपदा के 5 साल बाद घर लौटी पोती, रो पड़े दादा-दादी..लोग बोले- चमत्कार
रुद्रपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रीतनगर गांव में बीते मंगलवार को अजीत सिंह के बेटों और राकेश मिश्रा का मेड़ को लेकर विवाद हो गया। दरअसल अजीत सिंह और राकेश मिश्रा उर्फ पप्पू की बहन के खेत एक दूसरे की जमीन से सटे हुए हैं। बीते मंगलवार को अजीत सिंह के दोनों बेटे गुरकीर्तन सिंह और गुरपेज सिंह ने राकेश की बहन की जमीन के बगल में मेड़ बना ली। मेड़ बनाते समय 4 इंच जमीन दब गई इसके बाद राकेश मिश्रा उर्फ पप्पू गुस्से से आगबबूला हो गया और मेड़ देखकर उसने दोनों भाइयों को धमकी दी और वहां से चला गया। की बात हत्यारोपी अपने दो सगे भतीजों के साथ खेत में पहुंचा और दिनदहाड़े खेत में काम कर रहे दोनों भाइयों को उनके पिता के सामने ही ताबड़तोड़ गोली मारकर उनकी दर्दनाक हत्या कर दी और आरोपी दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। वहीं उनके निहत्थे पिता चाह कर भी कुछ नहीं कर पाए। मृतक गुरकीर्तन और गुरपेज सिंह रोज की तरह ही अपने खेतों में काम कर रहे थे। बीते मंगलवार को वे ट्रैक्टर चला रहे थे और गुरपेज खेतों में मेड़ बना रहा था और उस समय उनके पिता अजीत सिंह दूर एक पेड़ के नीचे छांव में बैठे हुए थे। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में आज 353 लोग कोरोना पॉजिटिव, 6 मौत..398 लोग स्वस्थ
उन्होंने अपने दोनों बेटों से घर पर चल कर खाना खाने के लिए कहा। तीनों कुछ देर बाद घर के लिए निकलने ही वाले थे मगर उससे पहले ही आरोपी राकेश मिश्रा उर्फ पप्पू अपने भतीजों को लेकर मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर गुरपेज को मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद गुरकीर्तन पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसको भी मौत के घाट उतार दिया। जब तक दोनों के पिता अजीत सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तब तक हत्यारोपी फरार हो चुके थे। गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों भाइयों को अस्पताल ले जाया गया जहां पर दोनों भाइयों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद से अजीत सिंह के आंसू थम नहीं रहे हैं। अपने दोनों बेटों को याद कर वे खुद को कोस रहे हैं और हत्या आरोपियों को अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहे हैं। वहीं हादसे के बाद पुलिस ने हत्यारोपी के घर जाने वाले रास्ते में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी है और पुलिस हत्यारों की तलाश में संभावित स्थानों खोजबीन कर रही है। देर शाम तक पुलिस ने हत्यारोपी के साले समेत 10 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है और अब सभी लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। एसएसपी डीएस कुंवर ने बताया कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home