image: Transfer of police officer who cut MLA challan in Mussoorie

उत्तराखंड: विधायक का चालान काटने वाले पुलिस अफसर का हुआ ट्रांसफर

दरोगा नीरज कठैत वही शख्स हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले मसूरी में बिना मास्क के घूम रहे विधायक प्रदीप बत्रा का चालान काटा था। बीजेपी विधायक ने नीरज की शिकायत की थी, जिसके बाद उनका ट्रांसफर कर दिया गया है।
Jun 17 2021 10:32AM, Writer:कोमल नेगी

मसूरी में दरोगा को बिना मास्क के घूम रहे विधायक को टोकना भारी पड़ गया। विधायक की शिकायत के बाद दरोगा का ट्रांसफर कर दिया गया है। जिस दरोगा का ट्रांसफर हुआ है, उनका नाम नीरज कठैत है। नीरज कठैत वही शख्स हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले मसूरी में बिना मास्क के घूम रहे विधायक प्रदीप बत्रा का चालान काटा था। नीरज ने विधायक को मास्क पहनने की नसीहत दी थी, साथ ही 500 रुपये फाइन भी वसूला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। जिसमें विधायक प्रदीप बत्रा पुलिसकर्मियों से लड़ते-झगड़ते दिख रहे थे। उस वक्त प्रदीप बत्रा कह रहे थे मैं आम आदमी की तरह मसूरी घूम रहा था। वहां मुझे एक पुलिसकर्मी लोगों संग बदसलूकी करते दिखा। मैंने बस उसे रोका था। घटना के बाद मैं होटल आ गया। चालान हुआ है या नहीं, मुझे नहीं पता। कुल मिलाकर बीजेपी विधायक इसे एक सामान्य घटना बता रहे थे, लेकिन घटना के अगले ही दिन उन्होंने डीजीपी से दरोगा नीरज कठैत की शिकायत कर दी थी। जिसके बाद नीरज के ट्रांसफर के ऑर्डर आ गए हैं।

यह भी पढ़ें - देहरादून में गजब हो गया, DGP की फर्जी फेसबुक ID बनाकर मांगे पैसे..ठग की तलाश जारी
नीरज को कालसी ट्रांसफर किया गया है। यहां आपको पूरा मामला भी बताते हैं। घटना रविवार की है। रुड़की से बीजेपी के विधायक प्रदीप बत्रा अपने परिजनों संग मसूरी घूमने आए थे। प्रदेश में इन दिनों कोविड कर्फ्यू लगा है, इस दौरान बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों से पुलिस सख्ती से निपट रही है। प्रदीप बत्रा भी मसूरी में बिना मास्क लगाए घूम रहे थे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें टोका तो विधायक उनसे लड़ने लगे। लेकिन नियम तो नियम है, ऐसे में मसूरी पुलिस ने विधायक का 500 रुपये का चालान काट दिया। पुलिस ने बताया कि विधायक के परिजनों ने मास्क पहना हुआ था, लेकिन विधायक प्रदीप बत्रा बिना मास्क के घूम रहे थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। खैर, दरोगा नीरज कठैत ने विधायक को नियम-कायदों की सीख देते हुए उनका चालान तो कर दिया, लेकिन ये चालान उन्हीं के लिए आफत बन गया। नीरज कठैत को अब मसूरी से हटाकर कालसी में पोस्टिंग दी गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home