उत्तराखंड से दुखद खबर..विधानसभा में कार्यरत पंकज मेहर का कोरोना से निधन
पंकज मेहर विधानसभा सचिवालय में प्रतिवेदक यानी रिपोर्टर के पद पर कार्यरत थे। उनके निधन पर सचिवालय संघ अध्यक्ष दीपक जोशी ने गहरा दुख जताया है।
Jun 17 2021 12:53PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड विधानसभा में कार्यरत पंकज मेहर का कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि पंकज में हर कई दिनों से देहरादून के आरोग्यधाम अस्पताल में भर्ती थे। पंकज मेहर विधानसभा सचिवालय में प्रतिवेदक यानी रिपोर्टर के पद पर कार्यरत थे। उनके निधन पर सचिवालय संघ अध्यक्ष दीपक जोशी ने गहरा दुख जताया है। उनका कहना है कि पंकज मेहर के आकस्मिक निधन का समाचार प्राप्त हुआ, जो कि बेहद दुखद है। उन्होंने आगे बताया कि अल्प आयु में एक मिलनसार दोस्त का हमारे बीच से चले जाना बेहद कष्टकारी है। दिवंगत साथी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान मिले। सचिवालय संघ ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक जताया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में अभी कोरोनावायरस का असर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। भले ही धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है लेकिन हमारी आपसे यही अपील है कि ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल में दर्दनाक हादसा..खाई में गिरी मैक्स, 1 ही गांव के 3 लोगों की मौत