उत्तराखंड में 6 IAS और 2 PCS अधिकारियों के तबादले..2 मिनट में पढ़िए बड़ी खबर
बड़े स्तर पर आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। हम आपको क्रमवार बता रहे हैं किस अधिकारी को अब क्या जिम्मेदारी दी गई है।
Jun 18 2021 3:23PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में बड़े स्तर पर आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। हम आपको क्रमवार बता रहे हैं किस अधिकारी को अब क्या जिम्मेदारी दी गई है।
आईएएस अफसर आशीष कुमार चौहान की वर्तमान तैनाती अपर सचिव, नागरिक उड्डयन संस्कृति एवं धर्मस्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी UCADA, प्रबंध निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम, प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम तथा महानिदेशक संस्कृति निदेशालय उत्तराखंड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्हें अब प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम के पदभार से मुक्त किया गया है
आईएएस अभिषेक रुहेला से प्रबंध निदेशक कुमाऊँ मंडल विकास निगम तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। उन्हें अब प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी गई है।
आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी से मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल का प्रभार वापस लिया गया है और उन्हें प्रबंध निदेशक कुमाऊँ मंडल विकास निगम तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 1 जुलाई से शुरू हो सकती है चारधाम यात्रा, 20 जून तक तैयारी पूरी करने के निर्देश
IAS वरुण चौधरी से देहरादून के डिप्टी कलेक्टर का पदभार वापस लिया गया है और उन्हें चमोली का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।
आईएएस संदीप तिवारी से टिहरी जिले के डिप्टी कलेक्टर का पदभार वापस लिया गया है और उन्हें नैनीताल का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।
आईएएस अंशुल सिंह से उधम सिंह नगर के डिप्टी कलेक्टर का पदभार वापस लिया गया है।
पीसीएस अधिकारी ललित मोहन रयाल अब तक क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं तथा आयुक्त गन्ना एवं चीनी काशीपुर का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। उनसे आयुक्त गन्ना एवं चीनी काशीपुर का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है।
पीसीएस अधिकारी हन्सा दत्त पांडेय से मुख्य विकास अधिकारी चमोली का प्रभार वापस लिया गया है और उन्हें आयुक्त गन्ना एवं चीनी काशीपुर का प्रभार सौंपा गया है।