image: Schools can open in Uttarakhand from July 1

उत्तराखंड में 1 जुलाई से खुल सकते हैं स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिए बड़े संकेत

उत्तराखंड में 1 जुलाई से खुल सकते हैं स्कूल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने दिए स्कूल खोलने के संकेत। जल्द आ सकता है बड़ा फैसला
Jun 24 2021 1:10PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में कोरोना का असर कम हो रहा है। लगातार केसों में गिरावट आ रही है। ऐसे में हर चीज पटरी पर वापस लौटती नजर आ रही है। दूसरी लहर के दस्तक देने के बाद प्रदेश में स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया था और बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस संचालित हो रही थीं। मगर कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद अब उत्तराखंड में एक बार फिर से स्कूलों को खोलने को लेकर विचार किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि राज्य में आगामी 1 जुलाई से स्कूल खुल सकते हैं। कोरोना का असर कम होने के बाद उत्तर प्रदेश में भी 1 जुलाई से स्कूलों को खोलने के आदेश दे दिए हैं। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब उत्तराखंड सरकार भी जल्द ही सभी स्कूलों को खोलने की तैयारी में है। बता दें कि हाल ही में शिक्षा विभाग की बैठक हुई जिसमें शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने यह स्वीकार किया कि ज्यादा समय तक स्कूल बंद रखना छात्रों के हित में नहीं है। उसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग उत्तराखंड में 1 जुलाई से सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय ले सकता है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 5 जिलों में भारिश बारिश और तेज़ आंधी का अलर्ट, अगले 24 घंटे सावधान रहें
दरअसल हाल ही में शिक्षा विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ जिसमें छात्र हित में स्कूलों को खोले जाने बात उठी। बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों और शिक्षा मंत्री ने इस पर सहमति जताई है। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए सभी अधिकारियों ने स्कूलों को खोलने के निर्णय पर सहमति जताई है। शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से विचार-विमर्श के बाद इस विषय पर अंतिम फैसला लेंगे। फिलहाल सभी स्कूलों की क्लासेज ऑनलाइन चल रही हैं। ऐसे में नियमित कक्षा में होने वाले शिक्षण की मांग लगातार स्कूलों द्वारा की जा रही है। वहीं निजी स्कूल भी लगातार सरकार से स्कूल खोलने की मांग कर रहे हैं। सभी अधिकारियों ने भी इस पर सहमति जताई है कि ज्यादा देर तक स्कूलों को बंद रखना विद्यार्थी के ऊपर बुरा प्रभाव डालेगा। ऐसे में यह माना रहा है कि उत्तराखंड सरकार आने वाली 1 जुलाई से स्कूलों को खोलने को लेकर बड़ा निर्णय ले सकती है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home