उत्तराखंड सरकार का बहुत बड़ा फैसला, हाईकोर्ट की रोक के बावजूद शुरू होगी चार धाम यात्रा
राज्य सरकार ने 1 जुलाई से प्रथम चरण की चार धाम यात्रा शुरू करने की sop जारी कर दी है। पढ़िए पूरी खबर
Jun 28 2021 11:03PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर हाईकोर्ट ने भले ही एक तारीख से चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी हो लेकिन राज्य सरकार ने 1 जुलाई से प्रथम चरण की चार धाम यात्रा शुरू करने की sop जारी कर दी है, जिसके तहत प्रथम चरण में केवल रुद्रप्रयाग के निवासियों को केदारनाथ, चमोली के निवासियों को बद्रीनाथ और उत्तरकाशी के निवासी को यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन के लिए अनुमति होगी। सभी दर्शन करने वालों के लिए नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। दूसरे चरण की चार धाम यात्रा 11 जुलाई से प्रारंभ की जाएगी और सभी उत्तराखंड राज्य के निवासियों के लिए अनुमति होगी सभी को आर्टिफिशियल रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर रोक, हाईकोर्ट ने दिए ये निर्देश